ड्रेगन फ्रुट की खेती से लाखों कमाने की जानकारी ।। Dregon Fruit Farming in India । Bakawand Bastar cg
हम जानकारी दे रहे हैं ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में और आपको बता दें यह फॉर्म का नाम RkF कृषि फार्म है और इसके मालिक का नाम रोहित चावड़ा ग्राम- पंडानार तहसील- बकावंड जिला बस्तर छत्तीसगढ़ के है।
रोहित चावला जी बताते हैं ड्रैगन फ्रूट की खेती 1 एकड़ में करने के लिए कम से कम शुरुआती खर्च ₹600000 की है और ड्रैगन फुट की पूरी खेती 18 साल की है मतलब एक पौधा 18 साल तक चलता है शुरू के 10 सालों में प्रोडक्शन बढ़ते रहता है फिर उसके बाद प्रोडक्शन घटते क्रम में रहता है और हर साल लगभग 600000 की कमाई प्रति एकड़ होता है। ड्रैगन फ्रूट की नर्सरी लगती है और जो पौधे हैं उन्हीं पौधों से कटकर नर्सरी तैयार की जाती है। ड्रैगन फ्रूट लगाने के लिए सीमेंट से बना 5 फीट का एक खंभा खड़ा किया जाता है और इसी खम्भे पर ड्रैगन फ्रूट को चढ़ाया जाता है दो खंभों के बीच के ड्रैगन फ्रूट जब तक टकराने ना लगे तब तक इसमें कटाई-छटाई नहीं की जाती है जब पौधे आपस में टकराने लगे तभी कटाई-छटाई की जाती है।
रोहित चावड़ा जी कहते हैं की इन्वेस्टमेंट की रकम निकलने में कहीं-कहीं 3 साल भी लग जाता है लेकिन बस्तर का मौसम अच्छे होने के कारण उनका इन्वेस्टमेंट की रकम दो ही साल में निकल गई है। वर्तमान समय में ड्रैगन फ्रूट बाजार पर बिकते देखे जा सकते हैं और तकरीबन 80 से 100 रुपये किलो पर बिक रहे हैं और अधिक ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और वीडियो पूरा देखें।