Skip to content
समस्त देश वासियो को बुराईयों से अच्छाई की जीत के लिये हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं आपको बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आपार खुशी हो रही है की प.बंगाल की जनता ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को नकारते हुए स्थानीय नेत्री ममता बनर्जी जी पर विश्वास जताते हुए बड़ी जीत हाशिल की है।इस जीत के लिये मैं आदरनीय दीदी ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को बधाई देता हूँ,साथ ही उस प्रदेश की जागरूक जनता को धन्यवाद देता हूँ की उन्होने देश को बर्बाद होने से बचा लिया।देश वशियो को बताना चाहता हू की अभी 05राज्यो के चुनाव परिणाम मे नजर डाले तो पता चलता है कि 5राज्यो की जनता ने देश के दोनो बड़ी राष्ट्रिय राजनैतिक पार्टी कांग्रेस और भाजपा को धुल चटाने का बढ़िया काम किया है 5राज्यो मे कांग्रेस को एक भी राज्यो में सत्ता नही मिली वही केंद्र मे सत्ता होते हुवे भी बी जे पी को एक ही राज्य मे संतुष्ट होना पड़ा मै केरल राज्य के शिक्षित व जागरुक जनता को भी धन्यवाद देना चाहत हू की आप लोगो ने यहां भी bjp को सिर्फ एक दो सीट देकर नकारा हैमै सभी हिन्दी भाषी राज्यों के मत दाताओं और जनताओ से भी निवेदन करना चाहता हूं कि आप लोग भी इन दोनों पार्टियो को वोट देना बन्द करे क्योकि आपने कांग्रेस को 60वर्षों तक देखे भाजपा को भी आप लोग देख ही लिये भाजपा तो देश को बचने व बर्बाद करने के लिए ही बनी है मै पुन:आप सभी लोगो बंगाल चुनाव जीत की बधाई देता हू प्रधान-मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व अमित साह को इस हार की जिम्मेदारी लेना चाहिये यदि जीतते तो मोदी शाह की जीत बताते और यदि हारे है तो हार की नैतिक जिम्मेदारी भी लेना चाहिये मोदी जी जिस ढ़ंग से आपने लाक डाऊन मे रैलियां की है और आम जनताओ को मौत के मुह मे ढकेलने का काम किया है ओर कोरोना काल में किसी भी जनताओ को आर्थिक मानसिक मदद व बेहतर इलाज अस्पताल की व्यस्था नही कर पाये इसके लिये अब आपको देश की जनताओ से माफी मांगनी चाहिए जय भीम जय भारत जय संविधान राजेन्द्र बघेल जिला महासचिव बसपा दुर्ग,छ ग
Post Views: 120