Goat farmingpashupalan

How To Start Goat Farming By Women|महिलाएं भी कर सकती हैं बकरी पालन?

How To Start Goat Farming By Women|महिलाएं भी कर सकती हैं बकरी पालन?
हम बता रहे हैं कि कैसे महिलाएं भी बकरी पालन कर सकती हैं किसी पुरुष सदस्य के मदद के बिना भी बकरी पालन महिलाओं को जीने का सहारा प्रदान करती है।
हम यही देखने पहुंचे हैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा तहसील के भाटा कोकड़ी गांव पर। यहां पर एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ बकरी पालन करती हैं और उनकी बेटियां M,A. पास है बेटियां कहती हैं की बकरियों के बदौलत ही हमने में पास किया है बेटियां और आगे कहती है की बकरियों के बगैर हमारा कोई अस्तित्व नहीं है हमारे पास जो कुछ भी है इन्हीं बकरियों की देन है बेटियां इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों पर पढ़ाने भी जाती हैं साथ में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों में मंच संचालन भी करतीं हैं। और मां सुबह खाना पीना खाकर बकरियों को चराने जाती है और शाम को चराकर घर लाती हैं और इसी प्रकार इस परिवार का गुजर बसर चलता है ग्रामीण क्षेत्रों पर ना जाने ऐसे कितने ही परिवार हैं जिनके जीवन की सहारा है बकरियां‌ ।
इस परिवार की कहानी को और करीब से देखना और समझना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए वीडियो जरूर देखें