हम बता रहे है कि छत्तीसगढ़ से प्रकाशित प्रमुख अखबारों में आज क्या छपा है, छतीसगढ़ से प्रकाशित ज्यादातर अखबारों को देखेंगे तो प्रधानमंत्री के द्वारा कल रात्रि राष्ट्र को संबोधन ज्यादातर अखबारों के प्रमुख पेज पर है, साथ ही इसी में जानकारी दी गई है कि 18 साल से अधिक उम्र वालों को 1 मई से टीका लगाया जाएगा ।
हरिभूमि में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर की स्टडी प्रकाशित है कि – रायपुर से गुजरा कोरोना का पीक, कोरबा में रेड अलर्ट । इसके मुताबिक अनुमान लगाया गया है कि रायपुर में कोरोना का पिक गुजर गया है। छत्तीसगढ़ के अखबारों में भी दिल्ली लाकडाऊन की चर्चा है हरिभूमि लिखता है लॉक डाउन का ऐलान के बाद बसों और ट्रकों में भरकर अपने घर वापस लौट रहे हैं प्रवासी मजदूर । एक और खबर है जिसको ज्यादातर समाचार पत्रों ने छापा है कि कोरोना काल में अंतिम संस्कार भी बना कारोबार ।
साथ ही पत्रिका में प्रकाशित है प्रदेश में 18 प्लस टीका, पर कौन देगा पैसा राज्य सरकार या केंद्र सरकार, लेकिन अभी की खबर हम बात करें तो यह पूरा पैसा राज्य सरकार देगी। साथ ही पत्रिका में दुर्ग भिलाई शहर में कल के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा छपा है उसमें लिखा है-मौत थम नहीं रही है, पर संक्रमण दर 30 फ़ीसदी से नीचे आना बहुत बड़ी बात है ।
नवभारत में प्रकाशित है छत्तीसगढ़ में कोरोना का ट्रिपल म्यूटेंट । और ज्यादातर अखबारों को देखेंगे तो कल के भाषण में प्रधानमंत्री ने जो कहा लाकडाऊन से देश को बचाना है । श्रमिकों में भरोसा जगाएं , प्रमुख रूप से प्रकाशित है। आज प्रकाशित अखबारों की खबरों को विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं ।