Jawala Devi Mandir Sonpur|ज्वाला देवी मंदिर सोनपुर पाटन दुर्ग छत्तीसगढ़ |छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन तहसील के आखरी छोर पर बसा ग्राम सोनपुर में ज्वाला देवी का मंदिर स्थित है यह मंदिर अति प्राचीन है लेकिन वर्तमान समय में इसकी प्रसिद्धि दूर दूर तक व्याप्त है | यह मंदिर दुर्ग से अभनपुर जाने वाले सड़क पर पाटन से लगभग सात किलोमीटर की दुरी पर स्थित है
सोनपुर ग्राम के करीब तरीघाट ग्राम स्थित है जहां पर खारून नदी के तट में पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई में 25 सौ साल पुराना शहर मिला है। और सोनपुर में स्थापित शिवलिंग की कहानी भी खारून नदी से ही जुड़ी हुई है मान्यता है कि यहां के मालगुजार छोटे गोटिया को शिवलिंग में स्वप्न में दर्शन दिया और कहा कि मैं नदी में हूं मुझे निकालकर स्थापित करो और उस समय गाडा में शिवलिंग को नदी से निकालकर लाया जा रहा था तभी जिस स्थान पर असकूड़ टूट गया, वहीं पर शिवलिंग स्थापित करना पड़ा। अतः सोनपुर में आज भी पुरातन शिवलिंग स्थापित है। शिवलिंग गांव के बीचों बीच स्थापित है लेकिन ज्वाला माई का मंदिर सड़क के किनारे स्थापित है कहा जाता है सोनपुर के ज्वाला माई के समक्ष जो भी भक्त अपनी मुराद लगता है वह जरूर पूरा होता है मंदिर को और अच्छी तरीके से देखने के लिए नीचे दिए हुए वीडियो जरूर देखें ।