रेप आरोपी पर सक्त कार्यवाही की मांग लेकर sdop से मिला, बसपा प्रतिनिधि मंडल- बसपा महासचिव दुर्ग राजेन्द्र बघेल
29 मई को अनुसुचित जाति के 9साल की मासूम बच्चे की साथ अपकृत्य किये जाने की जानकारी मिलने पर घटना की सम्पुर्ण जानकारी व पीड़ित बच्ची व परिवार जनो से मिलने के लिये पीड़िता केे गांव गये थे जो पाटन तहसील जिला-दुर्ग छग में है। परिवार एवम स्थानीय समाज को बहुजन समाज पार्टी द्वारा हर सम्भव मदद करने व दुख की घड़ी मे हमेशा साथ खड़े होने की बात कही गई साथ ही दरिंदे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने मे सहयोग करने को कहा गया तत पश्चात इस घटना की पुलिसिया कार्यवाही के सम्बंध मे विश्तृत जानकारी लेने के लिये क्षेत्र के पुलिस अनुविभागिय अधिकारी श्री आकाश रावगिरपुन्जे जी से मिलकर पुलिसिया व कानुनी कार्यवाही के समबन्ध में जानकारी ली गई sdop साहब के इस घटना की जानकारी होने पर बिना विलंब किये पाटन थाने के तत्काल प्रभारी जुर्री जी व टीम के द्वारा 1घन्टे के अंदर घेरा बन्दी कर आरोपी को पकड़ने व तत्काल सभी संवैधानिक धाराओ के तहत आरोपी को जेल भेजे जाने की जानकारी दिया गया इस घटना की विवेचना (पीड़ित बच्ची का)रानीतराई थाना प्रभारी व्ही प्रभा राव जी के द्वारा लिया गया की जानकारी मिला त्वरित कार्यवाही करने के लिए sdop साहब व पाटन थाने की टीम की सरहाना की गई व शासन प्रशासन से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई है प्रतिनिधि मंडल में बसपा के जिला महासचिव व पाटन विधान सभा प्रभारि राजेंद्र बघेल के साथ वरिष्ठ बसपा नेता बिसेश्वर मार्कण्डे कोषाध्यक्ष कौशल रात्रे सैक्टर अध्यक्ष दानेश कुमार,राकेश कोशले सतनामी समाज अध्यक्ष जाम गाँव परिक्षेत्र भगतू गायकवाड़ इत्यादी लोग सामिल थेे।