टाईगर पांइट मैनपाट जो छत्तीसगढ़ में मौजुद है इसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहते हैं मैनपाट अंबिकापुर लगभग 75 किलोमीटर दुरी पर स्थित है मैन पाट विंध्य पर्वत माला पर स्थित है मैनपाट म मुलत: छत्तीसगढिया संस्कृति देखने को मिलती है साथ में तिब्बत शरणार्थियों को भी बसाया गया है इसलिए बौद्ध मठों की भी अधिकता है मैन पाट में बहोत सारे रमणीय स्थल है जैसे दलदली , उल्टा पानी , मछली पाइंट , लेकिन हम नीचे के वीडियो पर आपको दिखा रहे है टाईगर पाईंट जो बहोत ही खुबसूरत है देखकर मन भर जाता है इसलिए वीडियो के लिंक पर क्लिक कर टाईगर पाईंट देखने का आनंद लें ।