LATEST NEWS

अतिसंवेदनशील ग्राम असोगा के उपस्वास्थ केंद्र में आक्सीजन और वेंटीलेटर की मांग की-बसपा जिला महासचिव दुर्ग राजेन्द्र बघेल ने

यूं तो करोना पूरे देश में कहर बरपा रहा है और छत्तीसगढ़ में इसका विकराल रूप है यहां गांव शहर सभी जगह करोना के पेशेंट मिल रहे हैं  इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम असोगा में  कोरोना का कहर जारी है। ग्राम असोगा के निवासी तथा बहुजन समाज  पार्टी दुर्ग के जिला महासचिव राजेंद्र बघेल कहते हैं -कि ग्राम असोगा अति संवेदनशील ग्राम की श्रेणि में है और वो आगे‌ दुखी मन से कहते हैं – आप सभी को अवगत कराते हुए दुख हो रहा है कि हमारे ग्राम असोगा मे मौत का आँकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है कोरोना महामारी ग्राम असोगा को अपने चपेट मे ले लिया है 20दिनो मे लगभग 12मौते हो गई है मै सभी मृत आत्माओ को विनम्रता पूर्वक हृदय से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ तथा क्षेत्र के विधायक व माननीय मुख्यमंत्री जी व कलेक्टर महोदय जी निवेदन करता हू की असोगा के उप स्वा केन्द्र या स्कूल में आक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यव्स्था करे रानीतराई PH C  10बिस्तर व 24घन्टा अतिरिक्त डॉक्टर की व्यवस्था करे ग्राम पंचायत असोगा से भी आग्रह की समस्त ग्राम को सेनिटाईजर करे गाँव मे बाहरी शराबियो के आगमन को पुर्णत:बन्द करे, साथ ही साथ मास्क लगाने और दो‌ गज दूरी का पालन करें सभी आप जनों‌ से अपील कर रहे हैं ,धन्यवाद 
ReplyForward